कोडरमा
झुमरी तिलैया से ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी के आरोप में कोडरमा पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लैपटॉप, 11 मोबाईल, 2 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 2 वाई-फा और व्हाट्स एप चैट का प्रिंट ऑउट जब्त किया गया। मिली खबर के मुताबिक छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निताई चन्द्र साह, पुलिस अवर निरीक्षक बब्लू कुमार के अलावा सशस्त्र बल, पैंथर आरक्षी और तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सभी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पायी है। कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। कहा कि पुलिस इस तथ्य की पड़ताल कर रही है कि आरोपियों के तार दूसरे राज्यों से जुड़े हैं या नहीं। कहा कि गिरफ्तार आरोपी एक नेटवर्क बनाकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे।